बहराइच: नेपाल सीमा पर किशोरी के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

रूपईडीहा बहराइच नेपाल सीमा पर सोमवार रात एसएसबी ने एक नेपाली किशोरी को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया। तस्कर किशोरी को बंगलूरू में नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देकर अपने साथ लाया था।

जानकारी के मुताबिक़ एसएसबी ने किशोरी को नेपाल पुलिस व वहां की एक सामाजिक संस्था के हवाले कर दिया। बता दें की सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर जांच की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक, युवती के साथ गुजरा। शंका होने पर दोनों को एसएसबी ने रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नेपाल के नर हरिनाथ गांव पालिका निवासी पारस बिष्ट बताया। साथ मौजूद किशोरी ने युवक को अपना भाई बताया और नौकरी के लिए बंगलूरू जाने की बात कही। वहीं, जब युवक पारस बिष्ट से एसएसबी ने फिर से पूछताछ की तो उसने किशोरी से शादी करने व नौकरी दिलाने की बात कही। मामले को अच्छे से स्पष्ट करने के लिए एसएसबी ने देहात संस्था की पुष्पा सोनी से नेपाली भाषा में किशोरी के भाई से बात करने को कहा।

इस पर किशोरी के भाई ने किशोरी को बहल- फुसला कर गलत नीयत से ले जाने की बात बताई। इस संबंध में एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्करी की आशंका होने पर किशोरी को नेपाल पुलिस की मौजूदगी में आशीष सामाजिक सेवा संस्था नेपाल के साथ ही मानव तस्कर को भी नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया।

LIVE TV