देशबड़ी खबर

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई, बोले 500 रुपये लेकर जाता हूं संसद..

जगदीप धनखड़ ने आज सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। इस मामले में अब अभिषेक मनु सिंघवी का बयान सामने आया है।

जगदीप धनखड़ ने आज सदन को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी की गड्डी पाई है। धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई।जगदीप धनखड़ ने कहा कि वर्तमान में ये सीट तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है।अब इस मामले में अभिषेक मनु सिंघवी का बयान सामने आया है।

सिंघवी का बयान
सिंधवी ने अपने बयान में कहा की मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह उजागर किया जाना चाहिए। मैंने इसके बारे में कभी भी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1:30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल सदन में मेरा कुल ठहराव 3 मिनट का था और कैंटीन में मेरा ठहराव 30 मिनट का था, 3 मिनट में ये कैसे हुआ।

इस तहर की राजनीति बिल्कुल सही नहीं
सिंघवी ने आगे कहा कि मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना शक के जांच होनी चाहिए। ये भी जांच होनी चाहिए कि कैसे कोई भी सीट पर आकर कुछ भी रख सकता है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए जहां सीट को खुद ही लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने घर ले जा सकें क्योंकि नहीं तो हर कोई कुछ भी रखकर इस बारे में आरोप लगा सकता है। उन्होंने कहा कि यह वाक्या दुखद और हास्यास्पद है।

Related Articles

Back to top button