यूपी की सियासत में नया मोड़, मायावती से मिला पल्लवी पटेल को बड़ा ऑफर

बहुजन समाज पार्टी ने अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को ऑफर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से समझौता तोड़ने का ऐलान किए जाने के बाद बीएसपी ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ पल्लवी पटेल को प्रयागराज की फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है।

खबरोंकी माने तो पल्लवी पटेल को बीएसपी के सिंबल हाथी पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पल्लवी पटेल अगर अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहेंगी तो ऐसी सूरत में भी बसपा समर्थन करने को तैयार है। इसके अलावा मायावती की पार्टी पल्लवी की सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी और समर्थकों से उन्हें वोट देने की अपील भी करेगी। हालांकि बीएसपी, मायावती के पहले के ऐलान के चलते अपना दल कमेरावादी से औपचारिक तौर पर समर्थन नहीं करेगी। मायावती, पल्लवी पटेल के सहारे अखिलेश यादव को घेरने की कोशिश कर रहीं हैं।

सूत्रों के अनुसार मायावती की पार्टी ने यह संदेश पल्लवी पटेल तक भिजवा दिया है, अब पल्लवी पटेल को मायावती की पार्टी के इस ऑफर पर फैसला लेना है। ये देखने लायक होगा की पल्लवो पटेल बदलते समीकरणों को देखते हुए अपना रुख किसओर करेंगी।

LIVE TV