चेन्नई सुपर किंग्स में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, धूम मचाने को है तैयार

(माही)

IPL 2022 पर सभी की निगाहें है , क्योंकि इस बार IPL में 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी , उसी में से चेन्नई सुपर किंग्स सफल टीमों में से एक है । CSK को IPL का चार बार खिताब मिला है । IPL 2022 का सीजन शुरु होने से पहले ही CSK टीम को एक बढ़ा झटका लगा । चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जख्मी हो गए थे । जिसके बाद वो श्रीलंका सीरीज से भी बाहर हो गए थे । यह बात CSK के कप्तान एम.एस धोनी के लिए एक बड़ी टेंशन बन गई है ।

CSK टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री

दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में इंजर्ड हो गए थे ,जिससे अब काफी परेशानियां आ रही है । सीएसके के 14 करोड़ रुपये के खिलाड़ी की जल्द टीम में वापसी होने जा रही हैं । खबरों के मुताबिक , दीपक चाहर अब चोट की सर्जरी नहीं कराएंगे । उनका कहना है कि वह तब तक हिस्सा लेने के लिए फिट हो जाएंगे ।आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के बाद टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा बनते दिखाई देंगे दीपक चाहर ।

सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे दीपक चाहर

दीपक चाहर ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे । सीएसके ने ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की रकम में दीपक चाहर को खरीदा था । 2017 में पुणे के लिए खेलने का बाद 2018 से वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए ही खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 26 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में खेलते दिखाई देगी ।

LIVE TV