भारत-पाक बॉर्डर के झाड़ियों में छिपाई मिली 14.5 किलो से ज्यादा हेरोइन

अभिनव त्रिपाठी

भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सीमा से बहुत ज्यादा मात्रा में नशीले पदार्थ भारत देश में भेजे जा रहे है। आपको बता दें कि एसओजी ने रविवार को एक बार फिर ज्यादा मात्रा में हेरोइन जब्त की है। एसओजी ने बताया की यहाँ से लहभग 15 किलो हेरोइन बरामद की गई है। ये हेरोइन बोरियों में भरकर झाड़ियों में छिपाई गई थी। इस हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए से ज्यादा आँकी जा रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मीडिया को जानकारी दी कि यह हेरोइन उस वक्त बरामद की गई जब वो तस्कर को ले जा रही थी।

पहले भी बॉर्डर से पकड़ी जा चुकी है हेरोइन
एसओजी की इस कार्रवाई के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉर्डर पार से कितनी मात्रा में हेरोइन भारत के अंदर पहुंच रही है। क्या पाकिस्तान में बैठे तस्करों की सबसे मुख्य जगह अब बाड़मेर की सीमा हो गई है कि वे आसानी से नशे की खेप बॉर्डर पार से भारत में भेज रहे हैं। इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

बीएसएफ ने भी की तस्दीक
हीरोइन बरामद करने के बाद एसओजी की टीम पुलिस के पास पहुंची गडरा थाने के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया। पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि ये हेरोइन किस तस्कर के लिए भेजी गई है।इसके अलावा बीएसएफ़ के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।

ये अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
एसओजी की टीम लगातार तस्कर के तलाश में जुट गई है ऐसे में देखने वाली बात है की टीम तस्कर तक कब तक पहुँच पाती है।आपको बता दें कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम, SOG अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

LIVE TV