Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में आज होगे 2 मुकाबले, जानिए किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में 31 दिसंबर यानी शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। कबड्डी के 8वें सीजन में शुक्रवार को तमिल थलाइवाज बनाम पुणेरी पल्टन और पटना पाइटरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पीकेएल के 8वें सीजन में शुक्रवार को तमिल को पहली जीत की तलाश है, क्योंकि अभी तक एक मैच भी नही जीत पाई है। 3 मैचों में उसे 1 हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मुकाबले टाइ रहे। पुणेरी पल्टन पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। 3 मैचों में उसे एक में ही जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा। प्रो कबड्डी लीग में दिन के दूसरे मुकाबले में आज आमने सामने होने वाली पटना की टीम पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। 3 मैचों में उसे 2 में जीत मिली, जबकि 1 में हार मिली। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार मिली और बंगाल छठे स्थान पर है।
पीकेएल-8 में 31 दिसंबर को 2 मैच होने हैं। साल के अंतिम दिन का पहला मैच तमिल थलाइवाज बनाम पुणेरी पल्टन में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला पटना पाइटरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरे मैच की बात करे तो वो पहले के ठीक एक घंटे बाद यानी रात को 8:30 बजे खेला जाएगा। पीकेएल-8 के मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस टीवी चैनल पर होगा। अगर आपको लाइव स्ट्रीमिंग देखनी हैं तो डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस देख सकते हैं।
बंगाल वॉरियर्स-
मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित
पटना पायरेट्स-
मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर
तमिल थलाइवाज-
मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम
पुणेरी पलटन-
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार