Lookback 2021: स्टारकास्ट बेस्ट होने के बावजूद फ्लॉप हुई 2021 में यह फिल्में, जाने फिल्मों के नाम
साल 2021 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों को रिलीज करना था जो बढ़ते केस की वजह से नहीं हो पाई थी। साल 2021 बॉलीवुड के लिए मिला जुला ही रहा है जहां शुरूआती दौर में फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुई हैं और अनलॉक होते ही कुछ फिल्में सिनेमा घर में भी रिलीज हुई। जिसके बाद से ऑडियंस सिनेमा घरों की तरफ जाने लगी। यानी की 2021 मिला जुला रहा क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफार्म और सिनेमा घर दोनों में फिल्में रिलीज हुई है।
जिसमें से कई फिल्मों को दर्शको का भरपूर प्यार मिला, तो वहीं दूसरी तरफ कई फिल्में फ्लॉप हो गई। इस साल काफी फिल्में यूनिक रही हैं जहां बायोपिक्स की भरमार थी, कई फिल्मों में हमें देशभक्ति की झलक देखने को मिली और कॉमेडी फिल्में इस साल कम रहीं और जो रही वो भी बहुत खास कमाल नहीं दिखा सकी। तो चलिए आपको बताते है 2021 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में-
बंटी और बबली 2-
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का फैंस को काफी समय से इंतजार था। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तब लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। जाहिर है, इस फिल्म को उनकी कॉमेडी भी फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई। आपको बता दे कि इस फिल्म का बजट 30 करोड़ का था। इस फिल्म में बेहतरीन स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म का रिव्यू काफी खराब रहा। IMDb की तरफ से इस फ़िल्म को केवल 3.6/10 की ही रेटिंग मिली।
सरदार का ग्रैंडसन-
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी। जिसकी स्टारकास्ट अर्जन कपूर, रकुल प्रीत और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार थे। लेकिन फिर भी यह फिल्म दर्शकों पर अपनी बेहतर छाप नहीं छोड़ पाई। यह एक इमोशनल फिल्म थी। इमोशनल होने के बावजूद दर्शकों को इसकी कहानी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया जो रिलीज के बाद फ्लॉप हो गई। आपको बता दे कि इस फिल्म का बजट 15 करोड़ था। IMDb की तरफ से इस फ़िल्म को केवल 4.2 /10 की रेटिंग दी गयी हैं।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया-
यह फिल्म देशभक्ति से कूट-कूटकर भरी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकी क्योंकि देशभक्ति पर बनी फिल्में अक्सर दर्शको का दिल छू जाती है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकार शामिल थे। आपको बता दे कि फिल्म का बजट 60 करोड़ का था। IMDb की तरफ से इस फ़िल्म को 4.8/10 की रेटिंग मिली है।
रूही-
2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जो काफी हिट हुई थी। इस फिल्म की तरह रूही भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा जैसे कलाकार शामिल थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि स्त्री और रूही दोनों में राजकुमार राव लीड रोल में है, जिसकी वजह से फिल्म हिट जरुर होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। दर्शकों ने स्त्री को काफी पंसद करा लेकिन रूही दर्शको को पसंद नहीं आई। IMDb की तरफ से इसे 4.3/10 की रेटिंग मिली थी।
सत्यमेव जयते 2-
इस फिल्म में भी बजट काफी भारी रहा है, लेकिन रिलीज के पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 5-6 करोड़ का ही है। यही कारण है कि इस फिल्म को फ्लॉप की लिस्ट में रखा गया है। जॉन अब्राहम के अपोजिट दिव्या कुमार खोसला नजर आई थी। इस फिल्म से जॉन अब्राहम के करियर को वापस से ब्रेक मिलना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आपको बता दे कि फिल्म का बजट 60 करोड़ का था। IMDb की तरफ से इसे 6/10 की रेटिंग मिली थी।
थलाइवी-
कंगना रनौत का फिल्मी बैकग्राउंड देखा जाए तो लगभग सभी फिल्में सुपरहिट रही है फिर चाहे वो ‘मणिकर्णिका’ हो, ‘क्वीन’ हो या ‘पंगा’ हो लेकिन ‘थलाइवी’ बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ‘थलाइवी’ फिल्म की रेटिंग तो फिर भी ठीक है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम रहा है। शुरुवाती 23 दिनों में फिल्म सिर्फ 13-14 करोड़ ही कमा पाई थी। इस फिल्म का बजट 70 करोड़ का था। IMDb की तरफ से इसे 6.1/10 की रेटिंग मिली थी। यह साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है।
राधे-
सलमान खान की फिल्म राधे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है जिसमें ना तो कलेक्शन अच्छा हुआ है और ना ही इसे रेटिंग्स सही मिली हैं। राधे की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट इतनी खराब है कि इसे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ का था। IMDb की तरफ से इसे 1.8/10 की रेटिंग मिली थी।