IND vs NZ 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल शुरू, न्यूज़ीलैंड का स्कोर 129/0, भारत को विकेट की तलाश
कानपुर में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच के मैच का आज (27 नवंबर) तीसरा दिन है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतक, और रविन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और शुभमन गिल्ल (Shubhman Gill) के अर्द्धशतकों की बदौलत पहली पारी के दूसरे दिन में भारतीय क्रिकेट टीम ने 345 रन बनाए। अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने ज़ोरदार शुरुआत करते हुए टॉम लाथम (Tom Latham) (50*) और विल यंग (Will Young) (75*) के अर्द्धशतकों की मदद से, बिना कोई विकेट गँवाए 129 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड टीम की ज़ोरदार शुरुआत को देखते हुए तीसरे दिन के दूसरे ही ओवर में भारत ने स्पिन अटैक शुरू करते हुए टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को गेंद सौंप दी। साथ ही साथ दूसरे एंड से अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से भी गेंदबाज़ी शुरू करा दी।
BCCI ने अपडेट जारी करते हुए यह जानकारी दी है की ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के गले में कुछ दिक्कत है, जिसकी वजह से आज उनकी जगह के एस भरत (K S Bharat) विकेटकीपिंग करेंगे।मैच का आज तीसरा दिन होने की वजह से पिच धीरे-धीरे अब टूटेगी, जिस वजह से यहाँ स्पिनरों की अहम भूमिका होने वाली है। कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी इस बात पिच का को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Suresh Raina Birthday Special: टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर से IPL के King तक का सफ़र, जानें उनके मुख्य रिकॉर्ड्स