पाक की जीत का जश्न मनाने वाले को दी नसीहत-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून को लेकर यदि कोई खिलवाड़ करेगा तो,उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। किसी को भी कानून का खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।
लखीमपुर की घटना में पुलिस ने अपना काम किया है और आगे भी कर रही है। उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था से लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं T-20 वर्ल्ड में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस संबंध में रविवार को मीडिया से बात करते हुए, सीएम योगी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है।
आगे कहा कि अगर भारत में रहना है तो, इसके प्रति सम्मान करना होगा। खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन किसी दुश्मन देश के जीत के जीत का जश्न मनाओगे तो, कुचल दिए जाओगे। भारत में रह कर, भारत का अन्न खाकर पाकिस्तान का गुण गाओगे तो, फिर उसी लायक बना दिए जाओगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बना देती है।