फैन ने मांगी वज़न कम करने की टिप्स, तो सोनाक्षी ने दिया ये असभ्य जवाब..

बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानि सोनाक्षी सिन्हा अपने साहस और ग्रेट सेन्स ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर बॉडी शेमिंग या अपने पहनावे को ले कर ट्रोल हो जाती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव ऐक्ट्रिस हैं। ऐसे में सोनाक्षी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के जरिए फैंस से बात कर रही थीं। इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से वज़न कम करने की टिप्स मांग लीं, जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया।

Sonakshi Sinha buys 4BHK home in Bandra: 'It was my dream to buy a house  with my hard earned money' | Bollywood - Hindustan Times

सोनाक्षी के ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। किसी ने उनका निक नेम पूछा, तो किसी ने उनके फेवरेट कार्टून और बेस्ट फ्रेंड के बारे में जानना चाहा। वहीं, इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से बढ़ते वजन को कम करने की टिप्स मांग ली, जिसका सोनाक्षी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “आप हवा खाओ.”

बता दें फिल्मी दुनिया में डैब्यू करने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी ज्यादा था। फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए सोनाक्षी ने करीब 30 किलो वजन कम किया। अपने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में कई चीजें शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि 95 किलो की होने बावजूद भी उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ था।

Sonakshi Sinha ने घर में रहकर किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन, पतली कमर देख शॉक्ड  सभी, कभी था 90 kg वेट | sonakshi sinha shocking body transformation 33 year  old bollywood actress fans get

सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंचना मेरे लिए काफी ऑर्गेनिक रहा है। मेरे साथ कॉन्फिडेंस की कोई समस्या नहीं थी। मैं जब 95 किलो की थी, तब भी मैं काफी स्पोर्ट्स खेलती थी और एक्टिव रहती थी। मैंने स्विमिंग से वेट ट्रेनिंग और योग सब ट्राई किया है, लेकिन पिलेट्स (Pilates) एक ऐसी चीज है, जिसने मेरे लिए बहुत काम किया है, क्योंकि मैं उसे बहुत एन्जॉय करती थी।”

LIVE TV