नासिक में स्थित यह किला आज भी दर्शाता है ब्रिटिश काल का इतिहास, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

राजधेर किला

राजधेर फोर्ट महाराष्ट्र का एक प्राचीन किला है। जो नासिक जिले से 10 कि.मी. तक की दूरी पर स्थित है। इस किले का निर्माण कई साल पहले मध्यकाल में कराया गया था। यहां पर कई शक्तिशाली राजों ने शासन किया। ब्रिटिश सेना ने अपने शासनकाल में इस किले पर भी अपना झंडा फहराया था ऐसा उन्होंने सन 1818 में किया था। यह एक पहाड़ी किला है, जो समद्र तल से 4400 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया। यह किला इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों में एक नई जान फूंक देता है।

आने का सही समय

आप इस स्थान पर आने का ठंड में समय निकाल सकते हैं। क्योंकि गर्मिय़ों के दिनों में आपको यहां का मौसम रास नहीं आएंगे। यहां पर आने का समय है अक्टूबर लेकर फरवरी तक। इस समय़ यहां का मौसम मनोहर बना रहता है साथ आपको यहां पर आने में भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। यहां पर आपको मानसून में भी कई तरह के खूबसूरत नजारों के दर्शन देखने को मिलेंगे।

क्यों है राजधेर इतना खास

राजधेर किले का भ्रमण आपके लिए कई मायनों में खास हो सकता है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों से लेकर यह स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए भी काफी ज्यादा मायने रखता है। आप यहां की पहाड़ी खूबसूरती का आनंद जी भरकर उठा सकते हैं। यहां के हरे-भरे माहौल के बीच आप अपार मानसिक और आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे। इतिहास प्रेमी किले को देख सकते हैं। अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो यहां ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसी रोमांच भरी गतिविधियों का अनुभव ले सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यहां के अद्भुत नजारों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

यहां पहुंचने के लिए आप तीनों मार्ग का चुनाव कर सकते हैं। यहां पर हवाईअड्डे के माध्यम से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां से पास का नासिक हवाईअड्डा नासिक एयरपोर्ट है। नासिक से एयरपोर्ट की दूरी 58 कि.मी. की है। रेल सेवा के माध्यम से भी आप इस किले तक पहुंच सकते हैं। अगर आपको सड़क का मार्ग अच्छा लगता है तो आप सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।

LIVE TV