उन्नाव प्रकरण : मृतका के पिता ने रोते हुए लिया एक नाम, अलग ले गयी आईजी और हासिल की अहम जानकारी

यूपी के उन्नाव जनपद में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन के गंभीर हालत में मिलने की सूचना आने के बाद सभी हतप्रभ हैं। तीनों की स्थिति को लेकर शुरुआती बयानों और पुलिस की ओर से सामने आ रहे तथ्यों में काफी अंतर है। तीनों के गले कसे होने, हाथ बंधे होने की बात से पुलिस नकार रही है। वहीं पुलिस की जांच में जहर खाने या खिलाए जाने तक ही सीमित है। पुलिस शुरुआती जांच में ऑनर किलिंग की आशंका भी जता रही है।

उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की ओर से 6 टीमों का गठन किया गया है। इसी के साथ स्वाट और सर्विलांस टीमें भी काम कर रही हैं। हालांकि अभी पुलिस किशोरी के बयान और अन्य दो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद जल्द ही घटना से पर्दा उठाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जहर से मौत की बात निकलकर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि बबुरहा गांव में हुई घटना के बाद देर रात ही आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मौके का मुआयना किया। इसी के साथ मृतक काजल और उसकी भतीजी कोमल के परिजनों से बात भी की। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस दौरान काजल के पिता सूरजपाल ने एक युवक का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था। जिसके बाद यह शब्द सुनते ही आईजी उन्हें किनारे ले गयी और उनसे बिंदुवार घटना की जानकारी ली। इसके बाद चर्चा है कि पिता का इशारा घर के ही किसी अपने की ओऱ है। वहीं इस दौरान तीनों किशोरियों में एक के भाई से भी आईजी ने तकरीबन एक घंटे तक वार्ता की। मृतका कोमल दो बहनों में बड़ी है। घटना के बाद से छोटी बहन मोनिका, मां गोमती, पिता व भाई विशाल का रोकर बुरा हाल रहा। काजल दो बहनों में बड़ी है। छोटी बहन नैंसी और मां बिटोला के अलावा चार भाइयों में सूरज, मनीष, सुमित सपाटू घटना के बाद से बदहवास हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि किशोरियों के साथ ऐसा किसने किया। 

LIVE TV