उत्तराखंड में स्टाफ नर्स के 1238 पदों पर भर्ती के लिए करे आवेदन, 4 मार्च तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए 04 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2020 में जारी किया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद 3 फरवरी को नोटिफिकेशन फिर जारी किया गया, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीएससी ऑनर्स/ बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक B.Sc. Nursing/ जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा पास होने चाहिए। इसके अलावा 30 बेड वाले हॉस्पिटल में एक साल का अनुभव होने के साथ ही हिंदी में कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.ubter.in या www.ubtersn.in के जरिए देख सकते हैं .

LIVE TV