यूपी:नगर निगम मे मृतक आश्रितों को पक्की नौकरी ना देने के फैसले से कर्मचारियों मे आक्रोश

मृतक आश्रितों को नगर निगम मे अब पक्की नौकरी नहीं मिलेगी, नगर निगम द्वारा इन्हे अब ठेके पर तैनात किया जाएगा । इस फैसले से कर्मचारियों मे काफी गुस्सा है।

24 से अधिक मृतक आश्रित पिछले एक साल से नगर निगम में नौकरी के इंतजार में हैं। उत्तर प्रदेश नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश का कहना है कि अभी तक नगर निगम मे ऐसा कोई भी नियम नहीं रहा है, पहली ऐसी कर्मचारी विरोधी नीति लागू की जा रही है। इस प्रकार का नियम अभी तक किसी भी विभाग द्वारा लागू नहीं किया गया है।

सरकार द्वारा भी ऐसा कोई आदेश नहीं है, इस फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। यदि फिर भी प्रशासन नहीं माना तो 11 से 17 फरवरी तक सभी जोनों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, और 18 फरवरी को कार्यालय बंद कर धरना देंगे।

कर्मचरियों का कहना है की ये उन लोगों के साथ गलत है जिन्होंने सालों तक संस्था मे अपना योगदान दिया और असमय ही उनकी मृत्यू हो गई । संघ के अध्यक्ष ने मंगलवार को ही लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन सौंपा और फैसले का हर स्तर पर विरोध करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है।

LIVE TV