आपको किसी यूजर ने Whatsapp पर कर दिया है ब्लॉक, तो ऐसे करें उसे मैसेज

अगर आपको आपके दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य ने किसी कारणवश Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ब्लॉक करने वाले दोस्त या परिवार के सदस्य को मैसेज भेज सकते हैं। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप ब्लॉक करने वाले दोस्त या परिवार के सदस्य को मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं…  

ऐसे करें मैसेज

  • आपको Whatsapp पर जिस यूजर ने ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य की सहायता लेनी होगी 
  • आपको अपने कॉमन मित्र या परिवार के सदस्य से एक Whatsapp ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस यूजर को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है
  • आपका कॉमन मित्र या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा
  • इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको Whatsapp को ब्लॉक कर दिया है
  • अब आप इस ग्रुप में ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकेंगे।    

WhatsApp Pay भारत में लॉन्च

इस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का WhatsApp Pay भारत में लॉन्च हो गया है। अब व्हाट्सएप के यूजर्स एक-दूसरे को पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। WhatsApp Pay सर्विस में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो यूजर्स एक दिन में एक लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।  इतना ही नहीं यह सेवा यूजर्स को रिचार्ज की भी सुविधा प्रदान करती है। WhatsApp Pay से ट्रांसफर किए गए पैसे सीधे आपके अकाउंट में ही सेव होंगे। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को WhatsApp की UPI सेवा WhatsApp Pay को लाइव की इजाजत दी थी।

LIVE TV