बॉर्डर चेकिंग में 40 लाख की अफीम के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार

रिपोर्ट –  अनुज कुमार शर्मा  

उत्तराखंड : चम्पावत जिले की बनबसा भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान दो किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते पकड़ा, बरामद हुई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 40 लाख रुपये होना बताया जा रहा है|

बॉर्डर चेकिंग में 40 लाख की अफीम के साथ नेपाली महिला पकड़ी

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत के बनबसा स्थित भारत नेपाल मार्ग पर सयुक्त चैकिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास करती एक महिला को जब संदेह के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया तो उसके पास से कमर में बांध कर लाई जा रही दो किलो अफीम की बरामदगी हुई|

19 साल बाद आये इस संजोग में राखी बांधना होगा फलदायी…

जिसका मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 40 लाख के आसपास माना जा रहा है, पुछ्ताश में महिला ने कैरियर होने की बात काबुली, महिला के अनुसार उसे यह अफीम बनबसा में डिलीवर करनी थी|

रिसर्च में हुआ खुलासा , देश में हर मिनट चोरी होती हैं एक कार…

जहा से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी और इस काम के लिए उसे 10 हजार रूपये मिलने वाले थे, स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार महिला द्वारा दी गई जानकारी की जाँच की जा रही है, पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है |

LIVE TV