धारा 370 खत्म होने पर पाकिस्तान को पड़ा भारी , अब एयरस्पेस बंद करने की फिराक में…

देश के प्रधानमन्त्री मोदी सरकार ने जम्मू – कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेने के बाद अब पाकिस्तान को भारत से युद्ध का दर सता रहा हैं. देखा जाये तोपाकिस्तान अब भारत कि फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर सकता है.

 

खबरों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की, मलेशिया समेत 6 देशों के नेताओं से बात भी की है और अब पाकिस्तान भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस बंद करने के फिराक में है. लेकिन अब तक एयरस्पेस बंद करने को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

नच बलिये 9 के विनर को मिलेगा प्राइस मनी के अलावा एक और खास तोहफा, बॉलीवुड में एंट्री….

वहीं इसके पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यदि भारत के साथ युद्ध होता है तो हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी के चलते पाकिस्तान ने अपनी पूर्वी सीमा पर फौज बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय हवाई जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने लगभग 4 माह बाद भारतीय समेत अन्य विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोला था.

पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से यूरोप और खाड़ी देशों की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट गुजरात के ऊपर से अरब सागर पार करते हुए जा रही थीं. पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को लगभग 491 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था.

दरअसल जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 में बदलाव का और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया था. जिस पर राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बन गये. एकीकृत जम्मू कश्मीर व लद्दाख के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का पद भी उपराज्यपाल में बदल गया.

लेकिन अब लद्दाख के लिए एक अलग उपराज्यपाल होंगे और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में भी उपराज्यपाल होंगे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर का लाल रंग का ध्वज जिसमें एक हल, धान की फलियां और तीन डंडे हैं, की जगह भारत का राष्ट्रध्वज होगा.

 

LIVE TV