गूगल सवश्रेष्ठ सर्च इंजन, हमने सफारी को सुरक्षित रखा : टिम कुक

सैन फ्रांसिस्को एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक का कहना है कि आईओएस यूजर्स के लिए डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म गूगल सर्च इंजन सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए सफारी वेब ब्राउजर पर उनका नियंत्रण है।

गूगल सवश्रेष्ठ सर्च इंजन

रविवार रात एचबीओ पर एक्सियोज से साक्षात्कार में कुक ने एप्पल की गूगल के साथ हुए अरबों डॉलर के सौदे का बचाव किया, जिसके अंतर्गत गूगल सर्च इंजन एप्पल की डिवाइसेज पर डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर रहेगा।

कुक ने एक्सियोज को बताया, “पहली बात मुझे लगता है कि उनका सर्च इंजन सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन दूसरी बात, हमने कंट्रॉल्स के साथ जो किया है वो देखिए। हमारे पास निजी वेब ब्राउजिंग है, हमारे पास ट्रैकिंग रोकने के लिए शानदार तकनीक है।”

उन्होंने कहा, “हमने अपने उपयोगकतार्ओं को उनके दिनभर के काम के दौरान उनकी सहायता करने की कोशिश की है। यह पूरी तरह ठीक नहीं है लेकिन यह बहुत सहायता करेगा।”

खबर है कि गूगल आईफोन के आईओएस पर सफारी ब्राउजर के लिए डिफॉल्ट सर्च इंजन बने रहने के लिए नौ अरब डॉलर की भारी कीमत चुकाएगा।

‘गोल्डमैन सैच्स’ के विश्लेषक रॉड हाल ने (बिजनेस इनसाइडर के माध्यम से) बताया कि यह कीमत 2019 में बढ़कर 12 अरब डॉलर तक पहुंचेगी।

कुक इससे पहले फेसबुक जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्राइवेसी नीतियों को एक तरह की निगरानी बताते हुए उनकी आलोचना कर चुके हैं।
जल्द ही बंद होगा गूगल, जानें इसके पीछे की वजह
कुक ने कहा कि जब प्रौद्योगिकी कंपनियों के विनियम की बात आती है, हालांकि वे नियमन के बड़े प्रशंसक नहीं हैं लेकिन जब स्वतंत्र बाजार के काम ना करने की स्थिति में यह स्वीकार करने का समय आ गया है।

कुक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह किसी स्तर पर विनियम अनिवार्य है। मुझे लगता है कि संसद और प्रशासन किसी स्तर पर कुछ पारित करेंगे।”

उन्होंने कहा, “यह गोपनीयता बनाम लाभ या गोपनीयता बनाम प्रौद्योगिकी नवोन्मेष का मामला नहीं है। यह गलत चुनाव है।”

LIVE TV