सरकार ने किया फैसला, दीपावली तक शुरू होगी ‘अटल कैंटीन’

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रूड़की। उत्तराखंड के रुड़की तहसील में बन रही कैंटीन को अब भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपावली तक यह कैंटीन चालू हो जाएगी।

अटल कैंटीन

जाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि रुड़की तहसील में करीब ढाई सौ कर्मचारियो के अलावा करीब आठ सौ से एक हजार लोगप्रतिदिन तहसील आते हैं लेकिन यहां पर कोई कैंटीन नहीं है इसके चलते उन्होंने मई माह में कैंटीन का प्रस्ताव भेजा था और कैंटीन प्रस्ताव को एचआरडीए से मंजूरी मिल गई जिसके बाद से कैंटीन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े: सरकारी क्वाटर में खेला गया गंदा खेल, महिला सिपाही के साथ पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

जाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश ही शोक में है मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री ने इस कैंटीन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल कैंटीन रखने के निर्देश दिए हैं। यह कैंटीन दीपावली तक चालू होने की उम्मीद है साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन का संचालन किया जाएगा।

LIVE TV