मेकर्स को नहीं मीम्स की चिंता, बेधड़क जारी है ‘धड़क’ का प्रमोशन
मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क के ट्रेलर चारों ओर से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। बॉलीवुड फैंस की ओर से इनकी सराहना हो रही है तो सैराट फैंस इनकी बुराई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि मेकर्स को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है इस बात का सबूत हाल ही में लॉन्च हुआ धड़क का नया पोस्टर है।
बीती शाम फिल्म धड़क का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। अबतक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। धड़क के नए पोस्टर में भी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ही नजर आए हैं। इसमें ईशान डरे और सहमे हुए जाह्नवी की बाहों में हैं।
बता दें, करण जौहर की धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है। मराठी फिल्म लवर्स को बॉलीवुड फिल्म मेकर्स की ये कोशिश जरा भी रास नहीं आई है। सोशल मीडिया पर धड़क पर कई मीम्स बन चुके हैं।
बता दें, सैराट और धड़क दोनों ही फिल्मों के स्टार्स न्यूकमर थे। लेकिन धड़क के लिए करण जौहर को एक बार फिर निशाना बनाया जा रहा है। उनपर फिर से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगने लगे हैं।
एक ओर जहां श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के लिए ‘धड़क’ उनके करियर की पहली फिल्म है। वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के लिए बतौर लीड एक्टर यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है।
यह भी पढ़ें: BirthdaySpecial : एक्टिंग हो या पॉलिटिक्स हर कला में माहिर हैं किरण
यह फिल्म दोनों ही स्टार्स के लिए बेहद मायने रखती है। इसकी रिलीज से दोनों स्टार किड्स को खुद की पहचान मिलेगी। फिल्म पर्दे पर कमाल दिखा पाती है या नहीं ये तो 20 जुलाई को पता चलेगा।
शशांक खैतान द्वारा डायरेक्ट फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। शशांक इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ डायरेक्ट कर चुके हैं।
Everyone deserves a beautiful love story. From us to you, gratitude for the beautiful start. #DhadakTrailer crosses 30 million views!❤@karanjohar @apoorvamehta18 @KuttySujay #Janhvi #Ishaan @ShashankKhaitan @ZeeStudios_ @DhadakMovie #Dhadak pic.twitter.com/imgkjWYfMb
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 13, 2018
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1006101532750696451
https://twitter.com/Bhai_Saaheb/status/1006187911337766912
20 MILLION HEARTBEATS for #Dhadak !!!! #Janhvi #Ishaan pic.twitter.com/a9CfQas374
— Karan Johar (@karanjohar) June 12, 2018