50 साल पहले की ये बाइक जबरदस्त कीमत के साथ लांच, माइलेज है शानदार

नई दिल्ली. जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी चर्चित बाइक मंकी को नए कलेवर के साथ लॉन्च किया है। होंडा ने मंकी में पुराने फ्लेवर को बरकरार रखा है। इसे पहली बार 2017 तोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था।

बाइक मंकी

दरअसल होंडा मंकी के जन्म की भी कहानी बड़ी दिलचस्प है। यह तब हुआ जब एक प्रतियोगिता छोटी बाइक का निर्माण करने के लिए उठी। शुरू में इस बाइक का प्रयोग 1961 में टोक्यो में एक मनोरंजन पार्क की सवारी के रूप में इस्तेमाल किया गया।

इस बाइक में होंडा 125 सीसी इंजन देगी जो कि 7000 आरपीएम पर 9.3  पावर और 5250 आरपीएम पर 11 Nm पीक टॉर्क देता है। इसका प्लैटफॉर्म पुराने मॉडल वाला ही रहेगा और इंजन को एफआई यानी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस किया जाएगा।

बाइक में 5.6 लीटर का छोटा फ्यूल टैंक है। हालांकि पुरानी बाइक की तुलना में इस बाइक में बड़ी सीट मिलती है। होंडा ने बाइक में 125 सीसी का एयरकूलड, एसओएचसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो बाइक को 9.3 हॉर्सपावर की ताकत और 10.9 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है।

होंडा मंकी के नए अवतार में एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम होगा। एलईडी लाइट और गोल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से तैयार होने वाली बाइक में डिजिटली काफी काम देखने को मिलेगा।

पुरानी बाइक में 49 सीसी का इंजन मौजूद था, जिसकी तुलना में नई बाइक बहुत बेहतर है। कंपनी ने इस बाइक में 4 स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स दिया है, पुरानी बाइक में केवल 3 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स दिया गया था।

होंडा के मुताबिक, होंडा मंकी की नई बाइक का मइलेज 67.1 किलोमीटर प्रति लीटर होगा।  इसे ग्लोबली तीन रंगों में पेश किया जाएगा।

हालांकि ये बाइक भारत में लॉन्च नहीं हुई है और यह यहां कब तक आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। साथ ही बाइक की कीमत को लेकर भी अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

LIVE TV