उम्र 26 साल, काम खेती… पैदावार 12 टन मशरूम सालाना, खासियत 400 रुपए वाली चाय
देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड में भक्तों के साथ टूरिस्टों का तांता लगा रहता है. यहां मंदिरों के लिए बहुत मशहूर है. साथ ही उत्तराखंड के मशरूम को भी बेहतर माना जाता है. इन दिनों यहां एक महिला चर्चा बटोर रही है. इस महिला ने खुद को तो पहचान दिलाई है. साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दिलाया है.
दिव्या रावत 26 साल की हैं और वह मशरूम की खेती के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. दिव्या देहरादून के मोठरोवाला गांव में खेती करती हैं. दिव्या बहुत ही इनोवेटिव तरीके से मशरूम का उत्पादन करती है. इसकी वजह से काफी लोगों को रोजगार भी मिला है.
दिव्या का तरीका
दिव्या लोहे या एल्युमिनियम के रैक की जगह पर बांस के रैक का इस्तेमाल करती है. मौसम के हिसाब से वह अलग-अलग तरह के मशरूम उगाती हैं. वह हर महीने 12 टन मशरूम का उत्पादन करती हैं.
दिव्या के मुताबिक, एक किलो मशरूम की कीमत 100 रुपए है. इसके अलावा दिव्या अपनी चाय की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं.
दिव्या ने कुछ हफ्ते पहले कीड़ा जड़ी चाय स्टॉल शुरू किया है. इस स्टॉल की चाय बहुत ही शानदार है. यह चाय सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे पहले यह भारत में व्यवसायिक रूप से नहीं बेची गई थी. दिव्या की एक कप कीड़ा जड़ी की चाय का मूल्य 400 रुपए है.