वाट्सएप लाया साल 2018 का पहला अपडेट, जानिए कैसे आएगा काम

नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले वाट्सएप ने साल 2018 का अपना पहला ऑफिसियल अपडेट लांच कर दिया है। वाट्सएप का ये अपडेट बीटा वर्जन पर काम करेगा। साथ ही यूज़र्स इस नए अपडेट की मदद से कॉल पर होने के साथ ही वाट्सएप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल पर स्विच कर सकेंगे। हालांकि यह अभी साफ़ नहीं है कि क्या यूज़र्स को ऐसा करने के लिए अपनी कॉल डिस्कनेक्ट करनी होगी या नहीं।

खबर के मुताबिक ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा 2.1.4 वर्जन के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को कॉल स्क्रीन पर मौजूद क्विक स्विच बटन पर टैप करना होगा, जिससे वॉयल कॉल से वीडियो कॉल और वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में स्विच किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :-सैमसंग 10 जनवरी को लांच करेगी ये धाकड़ स्मार्टफ़ोन, कीमत और खूबियां हैरान करने वाली

उदहारण के लिए जैसे यूज़र वाट्सएप वॉयस कॉल पर है और उसे वीडियो कॉल पर स्विच करना है तो स्क्रीन पर दिए गए बटन पर टैप करें। ऐसा करते ही यूज़र जिससे बात कर रहा है उसके पास वीडियो कॉल रिक्वेस्ट जाएगा और अगर दूसरा उसे अक्सेप्ट करता है तो कॉल ऑटोमैटिकली स्विच हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :-जल्द सैमसंग लांच करेगा किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स से लैस ‘गैलेक्सी ऑन’

वीडियो :-

LIVE TV