अनुष्‍का की तरह दीपिका भी करेंगी विदेश में शादी, कल है इंगेजमेंट!

दीपिका और रणवीरमुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों श्री लंका में रणवीर सिंह के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर रही हैं। दीपिका और रणवीर की नजीकियां भले ही लंबे अर्से से सुर्खियों में है लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्‍ते को सरेआम कबूल नहीं किया। प्‍यार के जिस रिश्‍ते को आजतक उन्‍होंने स्‍वीकारा नहीं, वही रिश्‍ता अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

कल यानी 5 जनवरी को दीपिका का जन्‍मदिन है। अपने ही जन्‍मदिन के मौके पर फैंस को दीपिका शॅकिंग गिफ्ट दे सकती हैं। खबरों के मुताबिक, कल का बर्थडे सेलिब्रेशन दीपिका और रणवीर की इंगेजमेंट सेरेमनी में बदलने वाला है।

हाल ही में अनुष्‍का शर्मा ने विराट कोहली से अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था। अब दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। हर किसी के मन में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि कहीं अनुष्‍का की तरह दीपिका भी फैंस को ऐसा सरप्राइज देने की कोशिश में तो नहीं हैं?

अनुष्‍का और विराट ने तो फिर भी शादी से पहले अपने रिश्‍ते को सरेआम स्‍वीकारा था। लेकिन दीपिका और रणवीर ने आजतक अपने रिश्‍ते को दोस्‍ती से आगे कोई नाम नहीं दिया है।

ऐसे सवाल खड़े होने लगे हैं कि अनुष्‍का की तरह क्‍या दीपिका भी फैंस को सीक्रेट इंगेजमेंट कर के सरप्राइज करने वाली हैं? अटकलें लगाई जा रही हैं कि दीपिका और रणवीर कल ही श्री लंका में इंगेजमेंट करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सोनम ने की तारीफ, ‘जीरो’ डायरेक्‍टर ने ट्विटर पर खोल दी पोल

रणवीर और दीपिका के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो बता दें, दोनों साथ में तीन फिल्‍में कर चुके हैं। इसमें से दो रिलीज हुई है और एक रिलीज होने को तैयार है। इनकी तीनों ही फिल्मों को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्‍ट किया था।

दोनों ही फिल्‍म ‘राम-लीला’ और ‘बाजीराव-मस्‍तानी’ ने काफी अच्‍छा बिजनेस किया था। अब इनकी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ आने वाली है।

LIVE TV