अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 33 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
काबुल| अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खामा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में प्रशिक्षण केंद्र के सदस्य, पुलिस कर्मी और नागरिक शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
खबरों के अनुसार, यह हमला काबुल के 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित पक्तिया प्रांत की राजधानी गार्देज में हुआ जिसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
आयरलैंड में तूफान ओफेलिया के कहर से 3 की मौत
सुरक्षा बलों के मुताबिक, हमलावरों की संख्या छह थी और सभी आत्मघाती बेल्ट पहने हुए थे और हल्के हथियार लिए हुए थे। हमले में मारे गए प्रांतीय पुलिस प्रमुख की पहचान तोरयालाई अब्दयानी के तौर पर हुई है।
एफे न्यूज एजेंसी ने पक्तिया गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल्लाह हसरत के हवाले से बताया कि हमला सुबह साढ़े नौ बजे तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस बैरक के सामने खुद को उड़ा लिया और इसके बाद कार धमाका हुआ।
इस भयानक विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने पुलिस केंद्र पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया।
मारे गए आतंकवादियों की संख्या का अभी पता नहीं चल सका है।
ट्रंप ने ईरान परमाणु करार से अलग होने के दिए संकेत
गृह मंत्रालय ने कहा है कि पूरा क्षेत्र अब सुरक्षा बलों के कब्जे में है और सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है।
जून में इसी बैरक पर छह तालिबानी हमलावरों ने हमला किया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे और 20 घायल हुए थे।
देखें वीडियो :-