ब्लू स्क्रीन Error की परेशानी से मिलेगा छुटकारा
एजेंसी/ जो यूजर्स विंडोज कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते है वे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के बारे में जरूर जानते होंगे. ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एक प्रकार की एरर है जो विंडोज 8.1 और 10 में आती है. इस एरर के आने पर कम्प्यूट से कुछ जरुरी डेटा भी डिलीट हो जाता है. इस एरर को दूर करने के लिए Windows 10 के एनिवर्सरी अपडेट में एक QR कोड का इस्तेमाल किया गया है.
इस कोड में एक लिंक दिया गया है जिससे इस एरर के बारे में पता चल जाता है. इस बारे में यूजर्स कस्टमर केयर की मदद ले सकते है.
QR Code स्कैनर एप की मदद से भी इसे दूर किया जा सकता है. इस अपडेट को अभी आम लोगो के लिए लॉन्च नहीं किया गया है.