फिर से चलेगा इंटरनेट का फ्री भंडारा, मार्केट में जियो के ‘बाप’ ने दी दस्तक

इंटरनेट का भंडारानई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद अब मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर यानी MVNO देश में सस्ते टैरिफ प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा/कॉलिंग प्लान पेश करने जा रहा है। इस काम के लिए MVNO ने बीएसएनएल के साथ करार किया है। MVNO सर्विस देने वाली भारत की पहली एयरवॉयस कंपनी है। इतना ही नहीं कंपनी ने चेन्नई की मोबाइल वॉलेट कंपनी ADPAY के साथ पार्टनर्शिप कर इस विषय पर काम चालू कर दिया है।

यूज़र्स को फिर मिलेगा इंटरनेट का भंडारा

बता दें पिछले साल बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को MVNO के लिए चालू किया था। लेकिन अब कंपनी बीएसएनल के साथ पार्टनर्शिप कर उसका स्पेक्ट्रम भी यूज करेगी।

इस विषय पर एयर वॉएस के फाउंडर ने कहा कि मोबाइल वॉलेट कंपनी MVNO पर अगले तीन साल में तीन करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स को खासतौर पर फायदे मिलेंगे।

ख़बरों के मुताबिक कंपनी बाजार में आक्रामक टैरिफ के साथ आ सकती है। इस सर्विस का रिचार्ज रिटेल स्टोर से कराए जा सकते हैं। इतना ही नहीं सिम ऐक्टिवेशन भी सिर्फ एक घंटे में हो जाएगा।

Adpay मोबाइल पमेंटे के सीईओ शिवकुमार कुप्पुसमी ने कहा है भारत में हम मोबाइल नेटवर्क सर्विस मुहैय्या करेंगे और आने वाले समय में अपने कस्टमर्स को सस्ते और बेहतर टेलीकॉम एक्सपीरिएंस देंगे।

LIVE TV