नहीं मान रहा पाकिस्तान, सीमा पार से फायरिंग में दो जवान शहीद

पाकिस्तान नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग की है। इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर मोर्टार और दूसरे छोटे हथियारों से हमला किया। हमला अभी जारी है। इस बीच सोमवार को राजनाथ के घर में एक उच्च स्तरीय बैठक शुरू है।

पाकिस्तान ने सुबह की फायरिंग

कश्‍मीर में मेंढर सेक्टर में भारतीय पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सुबह 8:25 से जमकर फायरिंग शुरू की।

शहीद जवानों में 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और 200 बटालियन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर हैं। घायल सिपाही 200 बटालियन बीएसएफ के राजेन्द्र कुमार हैं।

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि मीटिंग में होम सेक्रेटरी, सीआरपीएफ डीजी, आईबी चीफ और एनएसए मौजूद हैं।

LIVE TV