पीएम मोदी की बात पर मलाला ने लगाई मुहर, इस्लाम की साख पर कलंक है पाकिस्तान, देखें वीडियो

मलाला यूसुफजईइस्लामाबाद। नोबेल पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने आतंकिस्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान को दुनिया में उसकी नेगेटिव इमेज के लिए वहां के स्थानीय बाशिंदों को ही जिम्मेदार ठहराया है। मलाला ने बीते दिनों पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में ‘ईश निंदा’ के आरोप में एक स्टूडेंट की हत्या पर विरोध जताते हुए एक वीडियो में यह बात कही है।

मलाला ने कहा,  दुनिया भर में पाकिस्तान और इस्लाम की खराब इमेज के लिए कोई और नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान ही जिम्मेदार है।

इस मामले पर मलाला ने एक वीडियो में कहा,  हम लोग बात करते हैं कि इस्लाम और पाकिस्तान को किस तरह लोग बदनाम कर रहे हैं। कोई हमारे देश और धर्म को बदनाम नहीं कर रहा है। यह काम हम लोग खुद ही कर रहे हैं। हम इसके लिए खुद ही काफी हैं।

गुरुवार को मशाल नाम के पत्रकारिता के छात्र की पाकिस्तान में भीड़ ने हत्या कर दी थी। मशाल पर फेसबुक पर ‘ईश्वर की निंदा’ करने का आरोप लगाया गया। मशाल की न सिर्फ पीट-पीटकर हत्या की गई, बल्कि बाद में उसका वीडियो भी बनाया गया।

मलाला ने बताया कि उन्होंने मारे गए छात्र के पिता से बात की। युवक के पिता अपने बेटे की हत्या के बावजूद शांति और सहिष्णुता की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तानियों को अपने धर्म का ध्यान से अध्ययन करना चाहिए, क्योंकि यह शांति और सहिष्णुता का संदेश देता है।

बता दें मलाला का यह विडियो सोशल साइट्स पर खूब जोर-शोर से वायरल हो रहा है।

https://www.facebook.com/ziauddin.yousafzai/videos/10206814285155498/

LIVE TV