ब्राजील में ग्रीस के राजदूत की हत्या की आशंका

रियो डी जनेरियो। ब्राजील में अधिकारियों ने ग्रीस के राजदूत क्यारिआकोस अमिरिदिस की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, ब्राजील में ग्रीस के राजदूत अमिरिदिस रियो की एक यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। नोवा इगुआसु नाम की जगह पर उनकी कार जैसी एक कार उन्हीं की लाइसेंस प्लेट के साथ गुरुवार को पाई गई।

ग्रीस के राजदूत

कार जली अवस्था में मिली है। उसके अंदर एक शव मिला है। अवशेषों को पहचान के लिए भेजा गया है।

पुलिस राजदूत के गायब होने की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

अमिरिदिस के परिवार से किसी ने फिरौती नहीं मांगी है, लेकिन पुलिस ने उनके अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया है।

रियो पुलिस के मुताबिक, अमिरिदिस आखिरी बार नोवा इगुआस में देखे गए थे।

अमिरिदिस की पत्नी ने बुधवार को उनके लापता होने की सूचना दी थी। उनके अनुसार उन्होंने आखिरी बार अपने पति से सोमवार को बात की थी। तब उन्होंने नोवा इगुआस में होने की बात कही थी।

वह एक किराए की कार चला रहे थे और ऐसा माना जा रहा है कि वह साल के अंत में छुट्टियां मनाने रियो जा रहे थे।

अमिरिदिस ग्रीस के राजदूत के तौर पर ब्राजील में 2016 के शुरुआत से अपनी सेवाएं दे रहे थे।

LIVE TV