न जमीन, न आसमान… पाकिस्तान को मारने के लिए बनाया नया एक्शनप्लान

पाकिस्तानी सेनानई दिल्ली। बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की करतूत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है। भारत ने इसकी तैयारियां जरा अलग तरीके से शुरू कर दी हैं। नए एक्शनप्लान की शुरुआत बॉर्डर से नहीं समुंदर से होगी।

पाकिस्तान जहां बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, वहीं भारत ने समुंदर के जरिए सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। पश्चिमी अरब सागर में इंडियन नेवी दीपावली के अगले दिन से ड्रिल शुरू करेगी।

यह ड्रिल सिर्फ ताकत दिखाने के लिए नहीं, बल्कि यह बताने के लिए है कि अब बात नहीं सिर्फ एक्शन होगा। 40 से ज्यादा जंगी जहाज इस ड्रिल में लगाए गए हैं।

इन्हें बैकअप देने के लिए फाइटर जेट, पेट्रोल एयरक्राफ्ट और ड्रोन की मदद ली जा रही है। पूरी तैयारी जंग के मद्देनजर की जा रही है।

खबरों के मुताबिक केन्द्र की मोदी सरकार ने भी इसके लिए हामी भर दी है। रक्षा मंत्रालय ने सभी तरह की तैयारियों के खर्च उठाने का फैसला भी ले लिया है।

एक कमेटी बनाई गई है, जो जल्द से जल्द नेवी के लिए जरूरी जंगी सामान मुहैया कराएगी। इस कमेटी में लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत, एयर मार्शल बीएस धनोआ और वाइस एडमिरल केबी सिंह के साथ ही नेवी के तीन अन्य वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें कि शुक्रवार को एलओसी के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान मंजीत सिंह शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना गोलीबारी करके आतंकियों को कवर देती रही।

इस दौरान एक आतंकवादी ने शहीद के शव को क्षत-विक्षत करके वापस चले गए। खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि इस बर्बरता के पीछे पाकिस्तान का बॉर्डर ऐक्शन टीम का हाथ है। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत ने यह नया एक्शनप्लान बनाया है।

LIVE TV