छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर..

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी तक सुरक्षा बलों ने आठ खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने आठ खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। जानकारी के अनुसार गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में यह मुठभेड़ अभी भी चल रही है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ ये मुठभेड़ अब भी जारी है, जिसमें DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान शामिल हैं, और एकसाथ ही इसको अंजाम दे रहे है , फिलहाल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को सभी ओर से घेर लिया है और दोनों ओर से लगातार काफी देर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

बता दे की इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से कई विदेशी आटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबल इलाके में गश्त कर रहे थे और उसी दौरान नक्सलियों के हमले का सामना कर रहे थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और नक्सली हर ओर से घेर लिए गए। बता दे की यह अभियान बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। बता दे की इससे पहले नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में फोर्स को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में दर्जनों नक्सली मारे गये थे। जिसमे सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ था।

LIVE TV