500 और 1000 के नोट बंद से पहले जिसको नहीं दिया सम्‍मान, आज बन गया भगवान

नोट बंदनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कालेधन के खिलाफ उठाए गए सख्‍त कदम से भारत में अफरा-तफरी मच गयी। नोट बंद के फैसले का जितना लोग समर्थन कर रहे हैं, उतना ही नाराज भी नजर आ रहे हैं। दो दिन तो स्‍थिति ठीक ठाक नजर आई और लोगों ने सब्र कर लिया, लेकिन अब सब बेकाबू होता नजर आ रहा है। 100 और 50 तथा अन्‍य छोटी मुद्राएं जिन्‍हें कोई पूछता नहीं था। वो आज लोगों कों बहुत राहत दे रही हैं।

आज इन नोटों की क्‍या कीमत और कितनी अहमियत है यह आप खुद अपनी नजरों से देख सकते हैं। कहावत कही गयी है कि हर चीज़़ का वक्‍त आता है, बिल्‍कुल सही कहा है। आज ये छोटी मुद्रा इंसान की जेब की कीमत बढ़ा रही है।

खैर मुश्‍किलों का दौर तो जीवन में जरूर आता है, लेकिन अगर कुछ अच्‍छा होना होता हैै तो हम सब परेशानी को हंस कर टाल देतेे हैं। यही हाल है इस योजना का।

अगर पीएम मोदी का फैसला रंग लाता है और कालेधन को बड़ी मात्रा में निकालने में मदद मिलती है, तो यह सभी के लिए राहत की बात होगी। क्‍योंकि इसका सीधा फायदा गरीब को ही मिलेगा।

एक समय ऐसा था जब छोटी मुद्राओं को अहमियत नहीं देते थे। लेकिन अब यही हमारे कठिन समय की उम्‍मीद बनकर हमें सहारा दे रही हैं।

LIVE TV