2000 के नोट के रंग में रंगी साड़ी, चुनावी दंगल में करेगी नोटबंदी का प्रमोशन

2000 की गुलाबी नोटसूरत : पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को सपोर्ट के साथ विपक्ष का विरोध भी झेलना पड़ा. नोटबंदी ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद 2000 की गुलाबी नोट ने इस हंगामे को शांत करने में अहम रोल निभाया. लेकिन अब इस नोट को खर्च करने के साथ पहन भी सकते हैं. 2000 के नोट की गुलाबी साड़ी ग्राहक को पहली नजर में पसंद आ जाएगी. जिसे पहनकर कोई भी खूबसूरत लग सकता है.

कपड़ा कारोबारी शंकर भाई ने नोटबंदी के इस दौर में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया. उनके इस तरीके को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

देशभर में जानी-पहचानी जाने वाली सूरत की कपड़ा मंडी के व्यापारी साड़ी उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए नए तरीके तलाश करते रहते हैं. उन्हीं के चलते 2000 नोट के प्रिंट वाली साड़ी को बनाया गया.

2000 की नोट वाली साड़ी का आइडिया

देश के लोग बैंकों और एटीएम में नोटबंदी के बाद दो हजार रुपए के नोट के लिए घंटों लाइन लगाए खड़े रहते थे. 2000 रुपए के नोट पाने के लिए लोगों की परेशानी को देखकर शंकर भाई प्रिंटेड साड़ी ही छपवाकर अपने बिजनेस में चार चाँद लगाने में कामयाब हुए.

इस साड़ी की डिमांड दिन-पर-दिन बढ़ रही है.

शकंरभाई के मुताबिक, जिन राज्यो में विधानसभा चुनाव हैं, खासकर उन राज्यों से दो हजार के नोट प्रिंट वाली साड़ियों की मांग बहुत आ रही है.

फिलहाल शंकर भाई की दुकान पर बिक रही दो हजार रुपए के नोटों वाली गुलाबी साड़ियों को देखने और खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. आने वाले व्यापारी, महिला और पुरुष सभी को 2000 के नोट वाली ये साड़ियां खूब पसंद आ रही हैं.

LIVE TV