उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा मामले में 2 और गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये
पिछले साल नवंबर में मुगलकालीन मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद हसन और समद को नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 24 नवंबर को सर्वेक्षण का विरोध करने के लिए मस्जिद के पास एकत्र हुई भीड़ का हिस्सा होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे अंजुमन चौराहा पहुंचे, जहां भीड़ जमा थी और उन्होंने भीड़ को उकसाया।
पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पुलिस पर फायरिंग की, पथराव किया और जान से मारने की नीयत से पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी।