सिद्धार्थनगर में बोले महेंद्र नाथ पाण्डेय, कहा “भ्रम की स्थिति फैला रहा विपक्ष”

REPORT:-ANIL TIWARI/Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर जिले मे आयोजित सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव पांचवे दिन केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यम विभाग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय पहुँचे । जहाँ  डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल व बीजेपी  कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

महेंद्र नाथ पाण्डेय

महोत्सव मे स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद उन्होंने आशा संगिनियों  को सम्मानित किया।  इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश मे nrc व caa को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को प्रायोजित बताया ।

भ्रम की स्थिति बना रहा विपक्ष-

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोग हिंसा का रास्ता अपना रहे है। आगजनी खुद करवा रहे है। सरकार कड़े कदम उठा कर इसे एक दो दिन में रोक देंगी। जब उनसे पूंछा गया कि इसके पीछे कौन है तो उन्होंने कहा  कि  यह विपक्ष के अराजक तत्व है जो अपनी जमीन खो चुके है।

दिल्ली: CAA पर बवाल जारी, जामा मस्जिद इलाके में धारा 144 लागू

वह जनता में खोई जमीन को एक भ्रम  फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते है। इस अफवाहों की उम्र बहुत कम होती है एक दो दिन में यह विषय समाप्त हो जाएंगे। इस दौरान डुमरियागंज से सांसद जगदम्बिका पाल ,बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LIVE TV