शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी ने पहली बार मारी लम्‍बी छलांग

शेयर बाजारनई दिल्ली। करीब 10 बजे शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ने 32 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 9800 का स्तर पार कर लिया है। वहीं, सेंसेक्स भी 96 अंक की तेजी के साथ 31811 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.20 फीसद और स्मॉलकैप 0.44 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है

बीएसई और एनएसई का हाल

  • मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31802 और निफ्टी 9799 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.24 फीसद और स्मॉलकैप 0.45 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
  • दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 34 हरे निशान में और 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, इंफोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट भारतीय एयरटेल, सिप्ला, कोल इंडिया, टाटा पावर और एचडीएफसी के शेयर्स में है।
LIVE TV