अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

शेयर बाजारवाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन के आर्थिक सुधार एजेंडे पर संशय के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्रेन फंड्स एडवाइजर्स के मुख्य निवेश अधिकारी ब्रेंडन अहर्न के हवाले से बताया, “कर सुधार, बुनियादी खर्च, स्वास्थ्य देखरेख में सुधार और व्यापार समझौते नहीं होने की संभावना से बाजार में गिरावट रही।”

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल में 372.82 अंकों की तेज गिरावट रही। गोल्डमैन सेक्स के शेयर 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 213.72 डॉलर पर रहा जबकि जे.पी.मॉर्गन 3.81 फीसदी की गिरावट के साथ 84.27 डॉलर पर रहा।

एसएंडपी 500 सूचकांक में 43.64 अंकों यानी 1.82 फीसदी की गिरावट रही। नैस्डैक 158.63 अंकों यानी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 6,011.24 पर रहा।

LIVE TV