शादी के बाद वायरल हुई जहीर खान और सागरिका की तस्वीर
मुंबई : सागरिका घाटगे और जहीर खान की शादी के बाद दोनों ने बहुत ही शानदार फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में दोनों बहुत ही बेमिसाल लग रहे हैं. इस फोटोशूट की तस्वीर वायरल हो रही है. सागरिका और जहीर ने हार्पर ब्राइड मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है.
सागरिका और जहीर रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. जहीर ने इस फोटोशूट की बिहाइंड द सीन की तस्वीर शेयर की है. जहीर और सागरिका पियानो के सामने पोज दे रहे हैं.
दोनों इस महीने के मैरिड अंक में नजर आएंगे. इस फोटोशूट को लंदन में फिल्माया गया है.
सागरिका और जहीर ने 23 नवंबर को सादगी के साथ शादी के बंधन में बंधे थें. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ओने इस रिश्ते को ऑफिशियल किया. 27 नवंबर को मुंबई स्थित ताज महल पैलेस एंड टावर में रिसेप्शन रखा गया है.
यह भी पढ़ें : भंसाली के बाद करणी सेना के निशाने पर बीजेपी सांसद परेश रावल
सागारिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी के बाद ही फिल्मों में अपनी वापसी करना चाहती है. हिंदी फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में काम करने में इच्छुक हैं.
जहीर और सागरिका की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.