लेनोवो ने लांच किया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला ‘VIBE K5’ स्मार्टफोन


लेनोवो
नई दिल्ली| चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने सोमवार को वाइब श्रंखला में नया स्मार्टफोन वाइब के5 लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

64-बिट क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 415 ओक्टाकोर सीपीयू पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 12.7 सेंटीमीटर के हाई डेफिनिशन डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है, जिसका रिजोल्यूश 720 गुना 1280 पिक्सेल है।

लेनोवो के इस फोन की बिक्री 22 जून से

फोन की अन्य खासियतों में हैं दो डोल्बी एटम्स युक्त स्पीकर, 64-बिट क्वोलकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी डीडीआर3 रैम, 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा।

फोन के लिए अमेजन डॉट इन पर पंजीकरण किया जा सकता है और इसका पहला फ्लैश सेल 22 जून को दोपहर दो बजे के बाद होगा। यह फोन सुनहरे, सिल्वर और भूरे रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

LIVE TV