भारतीय ओलम्पिक दल को प्रोत्साहित करने लिए खेलमंत्री ने समर्पित किया ये सॉन्ग

रियो ओलंपिक में इंडियादिल्ली। रियो ओलंपिक में इंडिया के लिए बना ऑफिशियल सॉन्ग ‘बोर्न ए चैंपियन’ खेल मंत्री विजय गोयल ने ओलंपिक कार्निवल में देश को समर्पित किया।

रियो ओलंपिक के लिए यह गाना और विडियो बनाने में अक्षय कुमार ने भी सहयोग किया है।

इसे गुरुवार को राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में लांच किया गया।

इस गाने को फकीरा (अहरान चौधरी) ने लिखा है और साथ ही उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी।

यह गीत एक एथलीट की कहानी पर आधारित है।

इसमें एक खिलाड़ी के कभी न हार मानने वाले जज्बे की झलक मिलती है।

इसमें यह भी दर्शाया गया है कि एक एथलीट अपनी प्रतिभा को दूसरों के सामने साबित करने के लिए जीवन भर संघर्ष करता है।

रियो ओलंपिक में इंडिया को प्रोत्साहित करेंगा सॉग

इस गीत को रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के एथलीटों को के लिए बनाया गया है।

इसमें प्रशंसकों के समर्थन की झलक भी मिलती है।

फकीरा ने कहा कि अपने देश के नायकों के लिए अपने विचारों और भावनाओं में इस गीत को पिरौने का मौक मिलने पर मैं काफी फक्र महसूस कर रहा हूं।

हमारे खिलाड़ियों ने देश को कई बार गर्व महसूस कराया है।

हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम उनके समर्थन में खड़े हैं।

उनके साथ है और रियो ओलंपिक में भारत की सफलता और देश का परचम ऊंचा लहराने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस गीत के लिए धुन आदित्य देव ने तैयार की है, जबकि इसकी सिनेमेटोग्राफी विशाल सेठ ने की है।

जो कि जाने-माने फैशन फोटोग्राफर और सिनेमाटोग्राफर है।

बता दें कि ब्राजील में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ ही रियो ओलम्पिक का आगाज हो चुका है।

LIVE TV