गोरखपुर में योगी ने उड़ाई पीएम मोदी की नींद

योगी आदित्यनाथगोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में आज एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सांसद योगी आदित्यनाथ की तारीफ करके उनके भविष्‍य के प्रति अपनी रणनीति भी साफ कर दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं योगी आदित्यनाथ का सम्मान करता हूं। उन्हें पूर्वी भारत के पहिए को भी मजबूत करना है। सांसदों के सहयोग से केंद्र सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है।’

उन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए कहा, ‘आपके मजबूत सांसद सोने नहीं देते हैं।’ पीएम मोदी के इस बयान से एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी बीजेपी का सबसे मजबूत सीएम चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। एम्स के शिलान्यास के बाद आयोजित सभा में पीएम ने गोरखपुर और पूर्वी यूपी की अहमियत को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर यूपी में बड़ा बदलाव आने वाला है। पूर्वोत्तर मेंं सिर्फ एम्स का नहीं, विजय यात्रा का शिलान्यास हुआ है। गोरखपुर के हर घर में पाइप लाइन से गैस आएगी। उद्योग लगाने वालों की लाइन लग जाएगी। फर्टिलाइजर इस इलाके की इकनॉमी को बदलेगी। गैस के आधार पर यूरिया पैदा होगी।’

पीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। बोले, ‘लखनऊ में दौड़ने वाली सरकार चाहिए। आजादी के बाद 18500 गांवों में बिजली का खम्भा नहीं था। सबसे ज्यादा यूपी के गांव अंधेरे मे थे। गांव-गांव, घर-घर आपकी सरकार बिजली पहुंचा रही है। लोगों ने कहा था कि साल साल लगेंगे लेकिन हमने 1000 दिन में काम पूरा कर दिया। 340 दिनों मेंं 9033 गांवों में बिजली पहुंचाई।’

पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से यूपी की सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘विकास की राजनीति आपका भला करेगी। परिवारवाद और जातिवाद से भला नहीं होगा। जातिवाद वालों की झोली भरी लेकिन जनता खाली हाथ रह गई। जातिवाद का जहर आपका भला नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की जनता के लिए दिन-रात काम कर रही है। जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी है।

पीएम ने यहां जनता से संवाद करते हुए पूछा, ’30 सालों में कभी सुना फर्टिलाइजर के दाम कम हुए। हमने फर्टिलाइजर के दाम कम किए। नीम कोटेड यूरिया से सिर्फ खेती हो सकती है। किसानों को मेहनत का लाभ मिलना चाहिए। देश में यूरिया की कमी हमने खत्म किया।’ उन्होंने कहा, ‘पूर्वी यूपी को मजबूत कर रहे हैं। पुरानी सरकार विदेशों से उर्वरक मंगाती थी। देश के कारखाने पुरानी सरकार ने नहीं शुरू कराए। लेकिन हमारी सरकार ने यह काम किया। अब बरौनी और सिकरी के कारखाने भी शुरू करेंगे।’

पीएम ने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने जो फसल बीमा योजना शुरू की, वह आजादी के बाद पहली बार आई है।’ उन्होंने बताया कि सरकार ने हजारों करोड़ गन्ना किसानों को भुगतान किया है। अब सिर्फ 175 करोड़ का बकाया बचा है। वर्तमान में 93 फीसदी गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने एम्स की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि एम्स में 1000 करोड़ से ज्यादा लगेगा। 700 बेड का एम्स गोरखपुर में बनेगा। इंसेफ्लाइटिस से बहुत से बच्चे दिव्यांग हो गए। लेकिन अब बच्चों को मरने नहीं दिया जाएगा। दिमागी बुखार का अध्ययन कर डॉक्टर इस बीमारी का इलाज करेंगे। टीकाकरण से माताओं और बच्चों की जिंदगी बचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी में आरोग्य के लिए सात हजार करोड़ दिए गए हैं। यह कम धनराशि नहीं है। यूपी सरकार बजट नहीं खर्च कर पा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि दिल्ली के बाद लखनऊ में अपनी सरकार बनाएं। पीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन, कृषि, उद्योग के लिए संभावनाएं हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। सड़कों और हाईवे को बेहतर करने पर पैसा खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई विमान नीति से गोरखपुर जैसे शहरों मे एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

LIVE TV