मसूद अजहर ने माना, नगरोटा हमले को खुद उसने दिया अंजाम

मसूद अजहरइस्‍लामाबाद| जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर ने माना है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के नगरोटा में पिछले महीने आर्मी कैंप पर हुए हमले को उसने ही अंजाम दिया था| इस हमले में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया था जबकि सेना के सात जवान शहीद हुए थे|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद ने जैश-ए-मोहम्‍मद संगठन की मैगजीन अल-कलाम के पब्लिकेशन में देरी की वजह बताते हुए इसका खुलासा किया है| उसने लिखा है कि इस हफ्ते देरी हो गई क्‍योंकि नगरोटा में हमला चल रहा था जिसे मैं खुद मैनेज कर रहा था|

मसूद अजहर ने किया कुबूल

6 दिसंबर को अपने आर्टिकल में मसूद ने लिखा है कि नगरोटा में सेना का कैंप निशाने पर था| ये वह कैंप है जिसे भारतीय सेना की उत्‍तरी कमान का दिल कहा जाता है| उस पर हमला करना आसान नहीं होता| इस कैंप के चारों तरफ सुरक्षा के तीन घेरे थे| कैंप में घुसना और फिर हमले को अंजाम देना आसान नहीं था|

माना जा रहा है कि मसूद के इस तरह साफ़ तौर पर अपना अपराध कुबूलने से पाकिस्‍तान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं| क्‍योंकि पाकिस्‍तान सरकार इस हमले के पीछे मसूद का हाथ होने से लगातार इनकार करती रही है|

LIVE TV