‘भक्ति’ ने छीनी नौकरियां, अब बैल हटाएगा क्रिकेट के ‘बुरे दिन’
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वनडे के बाद टी-20 में भी क्रिकेट के बादशाह रहे कंगारुओं को पटकना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बुरे दिन खत्म हो न हो लेकिन क्रिकेट पर संकट के बादल जरूर छा गए हैं। खेल का सामान बनाने वालों की हालत बिगड़ती ही जा रही है। मौजूदा समय में तो इंडस्ट्री में सूखा पड़ा हुआ है।
दुनिया के सबसे पसंदीदा खेलों में शुमार क्रिकेट का सामान बनाने वाली कंपनियों पर ‘भक्ति’ की मार पड़ी है। बीते करीब दो सालों से गौ रक्षा के नाम पर कई हमले हुए और कई जानें भी गईं। परिणाम यह हुआ कि क्रिकेट बॉल बनाने वाली मेरठ और जालंधर की यूनिटों में चमड़े की भारी कमी हो गई है। साथ ही सैकड़ों कारीगरों की रोजी रोटी चली गई।
यह भी पढ़ें : एमपी बना देश का पहला राज्य, विवाह करने पर देगा 2 लाख कैश
कंपनियों ने विवाद से दूरी बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से गाय का चमड़ा मंगवाना शुरू कर दिया है। लेकिन टैक्स की कारण क्रिकेट बॉल का दाम पहले के मुकाबले करीब दोगुना गए। लेकिन हिंदुस्तानी तो जुगाड़ में बेमिसाल, निकाल लिया इसका भी तोड़। कई कंपनियां जो ऊंचे पैसे नहीं दे चुका पा रही थीं, उन्होंने बॉल के लिए बैल की मोटी खाल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
लेकिन बैल की खाल काफी मोटी होती है और घास पर ओस या पानी के कारण जल्दी फूलने के साथ भारी हो जाती है। इसके अलावा इसकी फिनिशिंग भी काफी खराब है। लेकिन इस समय इंडस्ट्री के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री ने दी ‘सीख’ और हाथ जोड़कर खड़े हो गए चीनी सैनिक
उत्तर भारत में क्रिकेट बॉल के सबसे बड़े सप्लायरों में से एक बताते हैं कि देश में मेड इन इंडिया का नारा लगाया जा रहा है, लेकिन हजारों लोगों को रोजगार देने वाली क्रिकेट बॉल इंडस्ट्री पूरी तरह से डूब गई है।
उन्होंने आगे कहा कि, विदेश से गाय की खाल आ रही है और उससे गेंद बन रही हैं। समझ से बाहर है कि सरकार अपनी चलती हुई इंडस्ट्री को डूबता हुआ देख रही है और बात हो रही है मेक इन इंडिया की।
यहां बताना जरुरी है कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए इंडस्ट्री यहां गाय की खाल की मांग नहीं कर रही है। इस पेशे से जुड़े हुए जानकार चाहते हैं कि सरकार बैल की खाल को गाय के लेदर की तरह सॉफ्ट करने के लिए आधुनिक मशीने और इसके लिए जरूरी अन्य चीजे मुहैया करवाए।
साभार- फर्स्ट पोस्ट