गोरखपुर में आज रैली करेंगे पीएम मोदी, चुनाव में किए दो वायदों को करेंगे पूरा

पीएम मोदीनई दिल्ली। आज यूपी के एक दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर आयेंगे। पीएम मोदी यहां एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद एक रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

एम्स के साथ खाद कारखाने का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोरखपुर में मोदी ने जनता से एम्स की स्थापना और खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने का वायदा किया था।

पीएम मोदी गोरखनाथ मंदिर भी जायेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

वहीं योगी आदित्यनाथ इस रैली को ऐतिहासिक बनाने और विकास के मुद्दे पर लड़ने की बात कह रहे हैं। योगी ने कहा कि हिंदुत्व का कोई अलग चेहरा नहीं होता है। गोरखपुर में सिर्फ विकास की बात होगी।

पीएम मोदी की गोरखपुर रैली का कार्यक्रम–

-10.45 बजे एयरपोर्ट आगमन।

-10.50 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होकर

-11.10 बजे फर्टिलाइजर परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।

-11.15  बजे वहां से सड़क मार्ग से चलकर 11.25 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

-11.25 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

-11.50 बजे मंदिर से चलकर 12 बजे फिर फर्टिलाइजर परिसर में वापस पहुंचेंगे।

-दोपहर 12 से 12.10  बजे के बीच परिसर में खाद कारखाना और एम्स की आधारशिला रखेंगे।

-12.15 से 1.15 बजे तक जनसभा होगी।

-1.20 बजे जनसभा स्थल से रवाना होकर 1.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

-1.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-1.55  बजे विमान से दिल्ली वापस।

LIVE TV