पाकिस्तान से आ रही दिल्ली और एनसीआर के लिए नई मुसीबत, सांस लेना भी हो जाएगा मुश्किल
पूरा देश कोरोना संक्रमण के परेशानी से जूझ रहा है, लोगों के चेहरों पर मास्क लगे है। इसी बीच दिल्ली का वायु प्रदूषण भी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। अब आगया है वो दिन जब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण के कारण घरों में कैद रहने को मजबूर हो जाएगें। दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का जह़र इस कदर घुल रहा है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगी। सर्दियों की दस्तक अभी हुई भी नहीं है और इसमें 18 फीसद का इजाफा हो गया है। जिस रफ्तार से पंजाब और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, उस हिसाब इसी सप्ताहांत में दिल्ली का एयर इंडेक्स भी मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। ऐसे में लोगों का अब सांस लेना तक दूभर हो जाएगा। आपको बता दे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है।
इस विश्लेषण के मुताबिक सितंबर 2019 में पीएम 2.5 का औैसत स्तर 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया था, जबकि सितंबर 2020 में यह 47 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज हुआ है। इसी तरह नासा की सैटेलाइट इमेज के अनुसार सितंबर 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं दोगुनी हो गई हैं। पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में भी पराली जलाने की काफी घटनाएं सैटेलाइट इमेज में सामने आ रही हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो इस स्थिति के पीछे पराली जलाने की घटनाओं में इजाफा है । चिंता की बात यह भी है कि हवा की दिशा अब उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी होने लगी है। इस हवा के साथ पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने लगेगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली का एयर इंडेक्स 200 का आंकड़ा पार कर खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।