हिली पाकिस्तानी सरकार, एक दिन में 3000 करोड़ का झटका

पाकिस्तान की सरकारइस्लामाबाद। पाकिस्तान के बाजार पर एक दिन में तीन हजार करोड़ का असर पड़ा है। इस झटके से पाकिस्तान की सरकार हिल गई है। डराने वाली बात है कि अभी यह दौर दीवाली के बाद तक चलेगा।

दरअसल, क्रिकेटर से नेता बने  पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अध्‍यक्ष इमरान खान ने 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद का ऐलान किया है। देश की राजधानी में आयोजित इस बंद को ऐतिहासिक माना जा रहा है।

पाकिस्तान में निवेश करने वाले इससे डर गए हैं। पाकिस्तान का पूरा स्टॉक बाजार इस्लामाबाद में है और इमरान खान की रणनीति के मुतााबिक दो नवंबर से इस्लामाबाद में घुसना मुश्किल हो जाएगा।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून न्यूजपेपर के मुताबिक पाकिस्तान को अभी एक दिन में तीन हजार करोड़ रुपए का झटका लगा है। लेकिन बुरे दिन अभी भी आने बाकी हैं।

न्यूजपेपर के मुताबिक बीते 20 अक्टूबर, 2016 को स्टॉक मार्केट में 5 ट्रेडिंग सेशन्स के दौरान रेकॉर्ड साढ़े 3 खरब रुपयों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

इमरान खान का विरोध प्रदर्शन मौजूदा पाकिस्तान की सरकार के कामों में पारदर्शिता की कमी के विरोध में है। वहीं, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स लीक में भी उछला था। इससे भी इमरान उनसे नाराज हैं।

इससे पहले जब इमरान खान ने बंद के प्रयास किए थे तो उन्हें सफलता हाथ लगी थी। ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन उन्होंने 2014 में किया था, जिसमें उन्होंने इस्लामाबाद के कई हिस्सों में करीब 4 महीनों इसे कायम रखा था।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इमरान खान के विरोध प्रदर्शन से पहले मार्केट में गिरावट के पीछे राजनीतिक अस्थिरता को असल कारण माना जा रहा है। निवेशक इसी अस्थिरता से डरे हुए हैं और इस विरोध में धार्मिक दलों के शामिल होने के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं।

LIVE TV