नोटबंदी के बाद नकदी का प्रचलन घटकर 11.74 लाख करोड़ रुपये हुआ : अर्जुन मेघवाल

नोटबंदी के बादनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी का प्रचलन घटकर 11.74 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह आंकड़ा तीन मार्च तक का है। मेघवाल ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस साल तीन मार्च को 11.74 लाख करोड़ रुपये नकदी प्रचलन में थी।

यह भी पढ़े :-केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की जनता में हाहाकार मचना तय

बीते साल 31 मार्च को यह आंकड़ा 16.42 लाख करोड़ रुपये का था। उन्होंने कहा कि नकदी के प्रचलन में गिरावट नोटबंदी के बाद आई है।

यह भी पढ़े :-यूपी-उत्तराखंड के दिल से निकली दुआ, रंग दे तू मोहे गेरुआ   

उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2015 को 14.29 लाख करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2014 को 12.83 लाख करोड़ रुपये नकदी प्रचलन में थी।

मेघवाल ने कहा कि अप्रैल 2016 से इस साल फरवरी तक 10 रुपये के 268.5 करोड़ नोटों और 20 रुपये के 360.3 करोड़ नोटों की आपूर्ति बाजार में की गई।

LIVE TV