नशे में धुत दो युवतियों सहित एक युवक ने जमकर काटा बवाल, स्थानीय लोगों ने किया ये काम

रिपोर्ट – कान्ता पाल

 

नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली के समीप पर्यटकों की कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। नशे की हालत में चूर पर्यटकों ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ देर रात अभद्रता कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवतियों सहित एक युवक को हिरासत में ले लिया।

आरोप लगा है कि पर्यटक अपनी हौंडा सिटी कार मे जोर से म्यूजिक लगाकर हंगामा कर रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों के मना करने पर नशे में चूर महिला और युवक ने बदतमीजी शुरू कर दी, जिसके बाद भीड़ ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिए।

पुलिस के साथ भी पति पत्नी ने अभद्र व्यवहार किया और छेड़ छाड़ के अनर्गल आरोप लगाए । पुलिस ने बी.डी.पाण्डे अस्पताल में मैडिकल कराकर तीनों के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है । डॉक्टर अनिरुद्ध गंगोला के अनुसार दो युवतियों में से एक ने नशे में थी जबकि दिल्ली नीवासी 34 वर्षीय युवक अमनदीप ने भी नशा किए हुए था । उनके मामूली खरोंच आई हैं ।

रीजनल एक्सप्रेस : सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद, UP के लोगों की अलग -अलग प्रतिक्रियाएं…

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके साथ आई उनकी साली के खिलाफ भी गाली गलौच का मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपियों की गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया है । इस बीच इनके हंगामे को लेकर, परिवार सहित निकलते एक परेशान स्थानीय नीवासी उमेश गढ़िया ने भी पुलिस से कार्यवाही के लिए तहरीर दी है ।

LIVE TV