दुश्मनों की हालत करने ख़राब आ गयी “आकाश-1S मिसाइल” ! हुआ सफल परिक्षण …

भारत ने सोमवार को आकाश-1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह मिसाइल सतह से हवा में मार करके दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकती है. पिछले दो दिनों में मिसाइल का यह दूसरा सफल परीक्षण है.

यह आकाश मिसाइल का नया वर्जन है, जिसमें अचूक निशाना लगाने वाली स्वदेशी तकनीक लगी है. इस मिसाइल का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने किया है.

आकाश मिसाइल फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल को ध्वस्त कर सकती है.

 

माँ अपनी ही नाबालिग बेटियों से कराती थी जबरन देह व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ्तार !…

 

आकाश मिसाइल ब्रह्मोस की तरह सुपरसॉनिक मिसाइल है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 2.5 माक (3,087 किलोमीटर प्रति घंटा) है. यह मीडियम रेंज मिसाइल है, जो 25 किलोमीटर तक मार कर सकती है.

कमांड गाइडेंस सिस्टम के साथ यह 60 किलो तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. किसी भी मौसम में यह मार कर सकती है. इस मिसाइल का पहला परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज से साल 2017 में किया गया था. इस मिसाइल की कामयाबी के बाद भारत को जमीन से हवा में मार करने वाली तकनीक हासिल हो गई थी.

 

LIVE TV